Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University Lucknow
AKTU Exam Guidlince
Name of Post:- AKTU Software For Online Exam 2021
Date of Post:- 28.06.2021
Update of Post:- 08.07.2021
Short Information:- Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University Lucknow (AKTU) will be coduncted online exam of All Branch even semester 2021 Like B.Tech, B.pharma, MBA, B.Arch, BCA, BHMCT, MCA, BFA, BFAD, etc . This information Provided By AKTU.
AKTU Latest Notice Related To Practicle Exam on 23.07.2021
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त
संस्थाओं के निदेशक/प्राचार्य,
विषयः- सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर के प्रैक्टिकल एवं थ्योरी (U.G. एवं P.G) के सेशनल अंकों को ERP login के माध्यम से अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में आप को अवगत कराना है कि छात्र/छात्राओं के सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर में आप की संस्था में पढ़ाये जा रहे स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों (विषयों) के प्रैक्टिकल एवं
थ्योरी के सेशनल अंकों को विश्वविद्यालय के ERP login के माध्यम से दिनॉक 27 जुलाई, 2021 से 10 अगस्त, 2021 तक प्रत्येक दशा में प्रेषित/अपलोड करने तथा उक्त सभी अंकों की हार्ड (spiral bind) प्रति दिनॉक 15 सितम्बर, 2021 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय जमा कराने का कष्ट करें। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि अपडेट किये जाने हेतु दिये गये विवरण में शिक्षक के हस्ताक्षर के साथ तिथि को अंकित नहीं किया जाता है जिस कारण विश्वविद्यालय द्वारा मा० न्यायालय में योजित वाद तथा सूचना आयोग को सूचना दिये जाने में असहजता की स्थिति उत्पन्न होती है। अतः आपसे अनुरोध है कि
कृपया विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराये जाने वाले प्रैक्टिकल/सेशनल अंक एवं एक्सटर्नल तथा थ्येरी सेशनल अंकों में हस्ताक्षर करने वाले शिक्षकों के हस्ताक्षर के साथ तिथि अनिवार्य रूप से अंकित की जाये, अन्यथा की स्थिति में संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रैक्टिकल/सेशनल अंको को स्वीकार नहीं किया जायेगा। कृपया तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
AKTU Online Exam Rule 2021 Latest Update on 08.07.2021
Notice का सबसे महत्वपूर्ण Point AKTU के सभी छात्रों के लिए
ऑनलाइन परीक्षा के लिए सभी छात्रों को ऑनलाइन Registration करना होगा | रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो E-mail Id और Mobile Number आपके Erp Login पर उपलब्ध है | उसी पर आपको एक URL, User Id और Password दिया जाएगा जिस पर उस छात्र को निम्नलिखित विवरण देना होगा
-
- सॉफ्टवेयर प्रत्येक छात्र छात्रा का चार से पांच बार फोटो क्लिक करेगा जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा यार ERP पोर्टल के माध्यम से आपके फोटो का मिलान कराया जाएगा | उसके फोटोग्राफ को विश्वविद्यालय संस्था से भी मिलान कराया जा सकता है
-
- छात्र छात्रा को अपनी आईडी भी सबमिट करनी होगी साथ ही उसका मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी उसे सत्यापित कराना होगा
-
- छात्र छात्रा को एडमिट कार्ड दिखाई देगा जिसमें यदि कोई त्रुटि है तो उससे वह वहीं पर दिए गए स्थान पर अवगत करा सकेगा यह बिंदु अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए कोई त्रुटि होने पर आप वही दिए गए स्थान पर अवगत करा देंगे तो आपका करेक्शन विश्वविद्यालय के तरफ से किया जा सकेगा |
-
- आपको कार्यदाई एजेंसी द्वारा परीक्षा देने हेतु विशेष तकनीकी और जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी
- इसी प्रक्रिया के दौरान छात्र अपना माक टेस्ट भी दे सकेगा
अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को रजिस्ट्रेशन दिनांक 12.07.2021 से 18.07.2021 तक करना है|
अन्य सेमेस्टर के छात्रों को रजिस्ट्रेशन दिनांक 15.07.2021 से 25.07.2021 तक करना है |
AKTU Exam Guidlince एग्जाम छुट जाने पर क्या होगा
यदि कोई छात्र ऑनलाइन समेस्टर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाता है किसी कारणवश जैसे तकनीकी / स्वास्थ्य अपरिहार्य परिस्थितियों में ऐसे सभी छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित के दृष्टिगत कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद पूर्व वर्षों की भांति आगामी (अगले) सेमेस्टर के रेगुलर परीक्षा के साथ उनकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी
Warning चेतावनी :-
कृपया सभी छात्र ध्यान दें कि आप पर संपूर्ण परीक्षा के दौरान प्राक्टर्स द्वारा निगरानी रखी जा रही होगी एवं आपकी कोई भी गतिविधि जो परीक्षा की शुचिता को बाधित करेती है को उस प्रॉक्टर द्वारा विश्वविद्यालय को सूचित कर दिया जाएगा जिससे आप पर विश्वविद्यालय के UFM के नियम के तहत कार्यवाही की जा सकती है अगर आपको कोई परेशानी है तो आप प्राक्टर्स से लिखित चैट द्वारा संपर्क कर सकते हैं |
AKTU Exam Guidlince छात्र अपने साथ क्या रख सकता है :-
छात्र अपने साथ रख कार्य के लिए सादा पेपर, पेन, पेंसिल, स्केल, इरेज़र रख सकते हैं
AKTU Exam Guidlince AKTU नोटिस का अन्य सभी महत्वपूर्ण Point (बिंदु):-
यदि किसी छात्र के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है रहती है तो उसे प्रारम्भिक परीक्षा शुरू होने से पूर्व इंटरनेट की सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले
ऑनलाइन परीक्षा के लिए आपको हाई स्पीड वाला इंटरनेट का प्रयोग करना होगा और साथ ही साथ सभी परीक्षार्थियों को इंटरनेट की एक वैकल्पिक व्यवस्था अपने स्तर से ही करनी होगी जिससे किसी कारणवश पहले वाले इंटरनेट में कोई समस्या होने पर दूसरे वाले इंटरनेट से कनेक्ट कर सके |
यदि किसी छात्र का इंटरनेट किसी कारणों से 15 मिनट या उससे ज्यादा देर तक बाधित रहता है तो इंटरनेट सही होने पर उसे पुनः परीक्षा में शामिल होने तो दिया जाएगा परंतु ध्यान रहे कि ऐसी स्थिति में उसके द्वारा अभी तक अनुत्तरित प्रश्नों और उनके विकल्पों का क्रम परिवर्तित हो सकता है इन अनुत्तरित प्रश्नों में वे प्रश्न भी हो सकते हैं जिनको छात्र ने देख कर विवेचना हेतु छोड़ रखा है परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु यह निर्णय लिया गया है
जब आप एग्जाम दे रहे हो तो किसी दूसरे व्यक्ति को उस कमरे (परीक्षा कक्ष) में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि आपकी परीक्षा ऑनलाइन पर्यवेक्षक की देख रेख में होगी |
छात्र जिस कमरे में अपनी परीक्षा देगा उसमें इतनी प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए कि उसका चेहरा स्पष्ट दिखाई दे स्क्रीन में ओवरहेड लाइटिंग को प्राथमिकता दी जाती है | यदि ओवरहेड लाइटिंग उपलब्ध नहीं है तो प्रकाश का स्रोत आपके पीछे नहीं होना चाहिए
समस्त छात्र-छात्राएं अपना एग्जाम घर साइबर कैफे किसी भी संस्था में उपस्थित होकर कैमरे वाला मोबाइल/ लैपटॉप/ कैमरे वाला कंप्यूटर इत्यादि के माध्यम से परीक्षा दे सकता है लेकिन याद रहे उसमें कैमरा /माइक्रोफोन होना अनिवार्य है अन्यथा छात्रा ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा
AKTU Exam Guidlince aktu exam pattern 2021 even semester :-
सभी परीक्षाएं बहुविकल्पी प्रश्न (Multiple Choice Question) के आधार पर ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी |
ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की संख्या 50 रहेगी और समय 90 मिनट अर्थात 1 घंटा 30 मिनट होगा |
प्रश्न पत्रों में कोई नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं है |
प्रत्येक प्रश्न का सिर्फ एक ही सही उत्तर होगा |
ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व आपको Login करना होगा |
ऑनलाइन परीक्षा के दौरान 1 घंटा 45 मिनट के पश्चात प्रश्न पत्र ऑटो सबमिट होने का प्रावधान रहेगा अर्थात अगर आप अपना प्रश्न पत्र सबमिट नहीं करते हैं तो वह स्वतः 15 मिनट बाद सबमिट हो जाएगा एग्जाम खत्म होने के पश्चात
इस 15 मिनट में किसी भी प्रश्न का आप उत्तर नहीं दे सकेंगे |
AKTU Important Notice PDF Download
Name of Notice |
PDF URL |
---|---|
Download Notice update 23.07.2021 |
Download PDF |
AKTU Online Exam Registration Exam 2021 |
Click here |
Candidate Manual |
Click here |
AKTU Erp Login
|
Click here |
AKTU Online Exam Guideline On-Line Exam Even Semester 2020-21 (08.07.2021) |
Download PDF |
AKTU Online Exam Guideline update on (06.07.2021) |
Download PDF |
Regarding On-Line Exam Even Semester 2020-2021 (18.06.2021) |
Download PDF |
Official Website |
Click here |
AKTU Online Exam Pattern || AKTU Online Exam Guidelines || AKTU Online Exam Rules and Regulations 2021:-
एकेटीयू द्वारा जारी दिनाक 18 जून 2021 के गाइडलाइन्स के अनुसार एग्जाम ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है क्या है एग्जाम पैटर्न और नियम
- उक्त परीक्षा बहु-वैकल्पिक प्रश्न (Multiple Choice Questions) के आधार पर ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा
- ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र 50 प्रश्नों के साथ होंगे जिसे 90 मिनट अर्थात 1:30 घंटे में हल करना होगा
- प्रश्न पत्रों में किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग का प्रवाधान नहीं है इसलिए यह छात्रो को एक प्लस पॉइंट है
- सभी छात्र अपने अनुसार चाहे तो घर से / साइबर कैफ़े या अपने संस्था में जाकर ऑनलाइन एग्जाम दे सकते है |
- Online Exam के सफल संचालन और छात्रो के सुविधा को देखते हुए एक डेमो माँक टेस्ट आयोजीत कराया जाएगा जिसमे निम्नलिखत चीजे के बारे में बताया जाएगा