Board Of Technical Education Uttar Pradesh Lucknow
Name Of Post :- BTEUP Back Paper Rules and Other Information Related To Back Paper
Date Of Post:- 03.07.2021
Short Information:- आज मै इस पोस्ट में बताउंगा की Back Paper के क्या नियम है,कब और किस सेमेस्टर में इसका फॉर्म भर सकता हूँ, और बैक आ जाने पर क्या करना चाहिए आदि सभी जानकारी इस अर्तिकाल्स में दूंगा
BTEUP विषम सेमेस्टर का फॉर्म कब भर सकते है, bteup how to fill odd sem back form:-
Odd Semester अर्थात विषम सेमेस्टर परीक्षा अब केवल विषम समेस्टर में दे सकते है | अर्थात अगर आपका बैक 1st सेमेस्टर में लगता है तो आप उसका एग्जाम 3rd सेमेस्टर में देंगे इसी प्रकार अगर आपका बैक 3rd सेमेस्टर में लगता है तो आप उसका एग्जाम 5th सेमेस्टर में देंगे और आप लोग को एक बात और बता दे की इसका एग्जामिनेशन (Examination Form) फॉर्म भी आप 1st सेमेस्टर का 3rd सेमेस्टर और 3rd सेमेस्टर का 5th सेमेस्टर में भरेंगे
और वही पर आपका बैक 5th सेमेस्टर में लगता है तो आप उसका एग्जाम 1st में देंगे और इसका एग्जामिनेशन फॉर्म भी 1st में ही भरेंगे |
BTEUP सम सेमेस्टर का बैक फॉर्म कब भर सकते है, bteup how to fill odd Even semester examination back form:-
Even Semester अर्थात सम सेमेस्टर का एग्जाम अब केवल सम समेस्टर में दे सकते है | अर्थात अगर आपका बैक 2nd सेमेस्टर में लगता है तो आप उसका एग्जाम 4th सेमेस्टर में देंगे इसी प्रकार अगर आपका बैक 4th सेमेस्टर में लगता है तो आप उसका एग्जाम 6 सेमेस्टर में देंगे और आप लोग को एक बात और बता दे की इसका एग्जामिनेशन (Examination Form) फॉर्म भी आप 2nd सेमेस्टर का 4th सेमेस्टर और 4th सेमेस्टर का 6 सेमेस्टर में भरेंगे
और वही पर आपका बैक अगर 6 सेमेस्टर में लगता है तो आप उसका एग्जाम 2nd सेमेस्टर में देंगे और इसका एग्जामिनेशन फॉर्म भी 2nd में ही भरेंगे |
1st, 2nd, 3rd, 4th, Semester में बैक लगाने पर फाइनल year की मार्कशीट पर बैक लिखा होता है :-
आज मै आप लोग को लाइव दिखाउंगा की अगर आपका बैक प्रथम वर्ष और द्वीतीय वर्ष में बैक आ जाता है तो उसको क्या अंतिम वर्ष के मार्कशीट पर दिखाई देता है तो चलिए सारी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बाताते है |
- आप इस मार्कशीट में देख सकते है एप्लाइड फिजिक्स में हमारा एक बैक आया था जोकि इस मार्कशीट में शो किये है Red Colour से की इसमे बैक लगा है अब चलिए आपको अंतिम वर्ष की मार्कशीट दिखाते है जिससे आपके सभी dout clear हो जाएगा जो भी आपके मन में होगा
- आप अंतिम वर्ष के मार्कशीट में देख सकते है की कही पर भी बैक पेपर नहीं लिखा है अंतिम वर्ष के मार्कशीट में केवल इतना लिखा गया है की 30% नंबर आपके प्रथम वर्ष का लिया गया है और 70% नंबर आपके द्वीतीय वर्ष का लिया गया है आप इस मार्कशीट में देख सकते है |